Ads Area

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना : के अन्‍तर्गत मिलेगी विद्यार्थियों को 20 हजार रुपए की छात्रवृत्ति, 18 दिसंबर अंतिम तिथि

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना जानकारी (LIC Golden Jubilee Scholarship Yojana Details)  

योजना

जानकारी

योजना का नाम

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना

शुरूआत की गयी

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा

लाभार्थी

कक्षा 10 वीं, 12वीं पास छात्र छात्रायें

उद्देश्य

छात्रवृति प्रदान करना

ऑफिसियल वेबसाइट

https://www.licindia.in/Home


भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना
भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना (Life Insurance Scholarship Scheme of India)

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत भारतीय जीवन बीमा निगम ने भारत देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्र/छात्राओं को आगे की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए की गयी है। इस योजना के अन्तjर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं पास पात्र छात्र/छात्राओं को भारतीय जीवन बीमा निगम लगातार 3 वर्षों तक 20 हजार रूपये की छात्रवृत्ति देगी। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई कर पाएगें। 

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना उद्देश्य (Life Insurance Scholarship Scheme of India Objective)

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना का मुख्या उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना हैं। ताकि वह छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त् कर सकें ताकि उन्हेंव बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्तद हो सकें। 

यह छात्रवृत्ति देश के सरकारी या निजी कॉलेज/विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए छात्रों को प्रदान की जाएगी। इसमें राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) से संबद्ध औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों/औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम और कक्षा 12वीं बाद एकीकृत पाठ्यक्रम भी शामिल होंगे। 

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना पात्रता (Life Insurance Scholarship Scheme of India Eligibility)

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र/छात्राओं के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में कम से कम 60% अंकों होने चाहिए।
  • आवेदन करने वाले छात्र की पारिवारिक आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • वह छात्र/छात्राएं जो आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, वहीं इस योजना के अन्तनर्गत आवेदन कर सकते हैं। 
  • ऐसे आवेदक जो किसी भी विषय में किसी भी निजी कॉलेजों में किसी भी डिप्लोमा या आईटीआई या स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई करना चाहते हैं,  वह भी इस योजना का आवेदन कर सकते है।

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना की किस्‍त (Installment of Life Insurance Scholarship Scheme of India)

  • इस योजना के अंतर्गत पात्र छात्र/छात्राओं यह छात्रवृत्ति को 20 हजार प्रति वर्ष के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • 10+2 पाठ्यक्रम में अध्ययनरत चयनित विशेष बालिका के लिए 10 हजाार प्रति वर्ष की के रूप में प्रदान की जाएगी। 
  • यह छात्रवृत्ति एनईएफटी के माध्यम से चयनित छात्र/छात्राओं के खाते में डाली जाएगी।
  • सभी छात्रों द्वारा बैंक खाता विवरण दर्ज करना अनिवार्य है।
  • भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना नियम एवं शर्तें 
  • भारतीय जीवन बीमा द्वारा नियमित अंतराल पर इस योजना का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • छात्रवृत्ति की मंजूरी के लिए विस्तृत प्रक्रिया एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन द्वारा निर्धारित की जाएगी।
  • योजना के दिशा निर्देशों को भारतीय जीवन बीमा द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।
  • यदि किसी छात्र द्वारा गलत जानकारी दर्ज करके छात्रवृत्ति प्राप्त की गई है तो इस स्थिति में छात्रवृत्ति को रद्द कर दिया जाएगा एवं भुगतान की गई राशि की वसूलने का भारतीय जीवन बीमा के पास अधिकार होगा। 
  • यदि छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति के किसी भी नियम एवं शर्तों का उल्लंघन किया जाता है तो इस स्थिति में छात्रवृत्ति को निलंबित या फिर रद्द कर दिया जाएगा।
  • छात्रवृत्ति प्राप्ति करने वालें छात्र/छात्रों को नियमित रूप स्कूेल/कॉलेज से उपस्थित होना चाहिए।
  • परिवार में केवल एक ही छात्र को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • पेशेवर स्ट्रीम में छात्र द्वारा न्यूनतम 55% अंक तथा आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स में छात्र द्वारा न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
  • यदि किसी छात्र गलत प्रमाणपत्रों द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त करता पाया जाता है, तो उसकी छात्रवृत्ति तत्काल रद्द कर दी जाएगी और भुगतान की गई छात्रवृत्ति की राशि एलआईसी के संबंधित मंडल प्रशासन के विवेक पर वसूल की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में 60% या फिर इससे अधिक अंक है। एवं जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख या फिर इससे कम है।

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना आवश्यक डाक्‍यूमेंट (Indian Life Insurance Scholarship Scheme Required Documents)

  • छात्र/छात्रा का आधार कार्ड
  • छात्र/छात्रा की पिछली कक्षा की अंकसूची 
  • छात्र/छात्रा का बैंक खाता ।  
  • छात्र/छात्रा की पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र/छात्रा का मोबाइल नंबर
  • छात्र/छात्रा के परिवार का आय प्रमाण पत्र

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (How to apply online)

  • भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना का आवेदन करने वाले छात्र/छात्राएं नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।  
  • इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक के माध्य्म से भारतीय जीवन बीमा निगम की अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा। 
  • अधिकारिक बेवसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। 
  • इसके बाद आपको LIC Golden Jubilee scholarship Apply Online का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस विकल्पक पर क्लिक करना होगा। 
  • आवेदन करें के विकल्प् पर क्लिक ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। 
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छेे से दर्ज करनी हैं। इसके बाद आपको दस्तापवेजो को को अपलोड करना होगा। 
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्पन पर क्लिक कर देना हैं सबमिट बटन पर क्लिक करतें ही आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा। 

Important Link
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
MP Govt Vacacny Click Here

HOME PAGE 
Join Telegram Link Click Here 
Join WhatsApp Link Click Here

Latest Update On:- 08/12/2022

All India Vacancy, Admit Card & Result 
Depart Name Post Name Last Date Full Details
Contonment Board JabalpurJunior Clerk, Peon & Other08/01/23Click Here
SIDBI BankAssistant Manager03/01/23Click Here
Bank Of MaharashtraApprentice 23/12/23Click Here
Bank of MaharashtraOfficer 23/12/23Click Here
Indian Navy Apprentice 02/01/23Click Here
IIT Kanpur Various Post 09/01/23Click Here
ITFR Jabalpur MTS, LDC & Other 10/01/23Click Here
MP High Court JabalpurJunior Judicial Assistant23/12/23Click Here
SSC CHSL VacancyLDC, DEO & Other
04/01/23Click Here
NCL India Ltd Vacancy Jr Overman Trainee & Other30/12/22Click Here
MPRVVP Ujjain VacancyLDC 16/01/23Click Here
NPCIL VacancyAssistant & Other05/01/23Click Here
KVS Vacancy LDC & Other 13404 Post26/12/22Click Here
MP Forest VacancyVanrakshak & Other03/02/23Click Here
MP Sahkari Bank VacancyClerk & Other 25/12/22Click Here
HCL VacancyTrade Apprentice12/12/22Click Here
IWAI VacancyLDC & Other17/12/22Click Here
MP Patwari Patwari19/01/23Click Here
MP ABKARI VibhagConstable 24//12/22Click Here
MP NHM VacancyStaff Nurse12/12/22Click Here
CISF VacancyConstable Tradesman20/12/22Click Here
BSF Admit Card HEAD Constabe-Click Here

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area