Ads Area

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 : फ्री ट्रेनिंग के साथ पाए 8 हज़ार रूपए, ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 जानकारी
योजना का नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
शुरूवात की गयी प्रधानमंत्री द्वारा
नवीनतम योजना वर्ष 2023
उद्देश्य भारत देश के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार देना।
लाभार्थी भारत देश के बेरोजगार युवा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 क्या है

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Prime Minister's Skill Development Scheme) का शुभांरम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा भारत देश के बेरोजगार युवाओं को फ्री में स्किल ट्रेनिग दें कर उन्हें रोजगार देने के लिए किया हैं। 

इस योजना का लाभ भारत देश के सभी बेरोजगार युवा ले सकते हैं। इस योजना के अन्‍तर्गत 3 माह, 6 माह और 1 वर्ष तक की फ्री ट्रेनिंग दी जाती हैं। इस ट्रेनिंग को पूरा करते ही उन्‍हें एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

इस योजना के अन्‍तर्गत दी जाने वाली स्किल ट्रेनिंग में युवाओं से किसी प्रकार राशि नहीं ली जाती है। साथ ही ट्रेनिंग के दौरान उन्‍हें 8000 रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। एवं ट्रेनिंग पूरी होते ही उन्‍हें जॉब प्लेसमेंट दी जाती है। 

इस योजना का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है। आवेदन खुद घर बेठे ही आसानी से कम्‍प्‍यूटर, मोबाइल फोन के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 : उद्देश्य

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 का मुख्‍य उद्देश्‍य भारत देश के 15-45 वर्ष की आयु वर्ग के आठ लाख से अधिक युवक/युवतियों को लाभान्वित कर उन्‍हें रोजगार देना हैं। 

इस योजना के अन्‍तर्गत भारत देश के बेरोजगार युवक/युवतियों को नि:शुल्‍क प्रशिक्षण दें कर उन्‍हें रोजगार प्रदान करना हैं। साथ ही इस योजना के अन्‍तर्गत प्रशिक्षण ले रहें बेरोजगारों का तीन वर्ष का दुर्घटना बीमा (कौशल बीमा) भी कराया जाता हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 : सरकार देगी फ्री ट्रेनिंग के साथ 8 हज़ार रूपए

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अन्‍तर्गत 3 माह, 6 माह और 1 वर्ष के नि:शुल्‍क प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद जो सर्टिफिकेट दिया जाता है वह सर्टिफिकेट पूरे देश में मान्य होता है और किसी भी कम्‍पनी द्वारा इस योजना से प्राप्‍त सर्टिफिकेट वाले उम्‍मीदवार को पहले मान्‍यता दी जाती हैं। साथ ही ट्रेनिंग के दौरान उन्‍हें 8000 रूपये की आर्थिक सहायता की जाती है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 : के लाभ

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को नि:शुल्क ट्रेनिंग के साथ अर्थिक मदद की जाती है।
  • इस योजना में युवा/युवतियां अपनी इच्छा अनुसार अपने नजदीकी ट्रेनिंग सेक्टर का चुनाव कर सकते हैं।
  • इस योजना में NSDC द्वारा तैयार किए गए National Skill Qualification Framework (NSQF) के अनुसार पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाया जाता है।
  • इस योजना के अन्‍तर्गत युवा अपनी स्किल के अनुसार चुनाव कर सकते है। साथ ही उन्हें प्रेक्टिकल अनुभव भी दिया जाता है। जिससे उन्हें सीखने में आसानी होती है और वह आसानी से रोजगार मिलने के दौरान उस कार्य को अच्‍छे से कर सकें।
  • ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद उम्‍मीदवारों को NSQF लेवल के अनुसार असेसमेंट पास करना होता है।
  • असेसमेंट में पास हुए युवाओं को NSDC द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाता जाता है।
  • ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात युवाओं को जॉब प्लेसमेंट दी जाती है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 जरूरी दस्‍तावेज

  • आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार का आधार कार्ड।
  • आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार का पेन कार्ड।
  • आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार का स्‍वंय का बैंक खाता।
  • शैक्षिणक प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार का मोबाइल नबंर।

पीएम कौशल विकास योजना 4.0 की पात्रता

  • आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार भारत के मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक करने वाले उम्‍मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए।
  • वह छात्र जो कक्षा 10वीं या 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके होते हैं। वही इस योजना का लाभ ले सकतें हैं।  
  • इस योजना का लाभ देश के ऐसे लोग भी ले सकते है जिनके पास आय का कोई साधन नही हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 योजना का लाभ लेने के लिए आपकों नीचे दिए गये स्‍टेप्‍स को फालों करके ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmkvyofficial.org/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको PMKVY 4.0 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। 
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म पूछी गयी सभी जानकारी को ध्‍यानपूर्वक भरना हैं।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको दस्‍तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट कर देना हैं। सबमिट करते ही आपके ईमेल और मोबाइल नबंर पर आई डी, पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको फिर होम पेज पर आना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Find Training Canter का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्‍प का चयन करना हैं।
  • इस विकल्‍प का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा वहां आपको अपने तहसील, जिला आदि दर्ज करना है और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
  • क्लिक करने के बाद आपके क्षेत्र में, संचालित सभी ट्रैनिंग PMKVY 4.0 सेन्टर की लिस्ट आ जायेगा। और उस सेन्‍टर पर जाकर आप सम्पर्क कर सकते है और अपनी ट्रैनिंग शुरु कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

  • Email – pmkvy@nsdcindia.org & pmkvy@nsdcindia.org.
  • Toll Free Number- 08800055555

**कविता**
  **अपनी मर्जी से कहां अपने सफर के हैं हम,**
 **रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हैं हम** 
**इस सफर में नींद ऐसी खो गई** 
**हम ना सोए रात तक कर सो गई**
**खामोशी जिंदगी जो बसर कर रहे हैं हम,**
**गहरे समंदरों में सफर कर रहे हैं हम**
**अब मंजिल मिलेगी बस इसी का इतजार है** 
**बस इसी उम्मीद में सफर कर रहे हैं हम**

My thougther...

Hariyail Bain😍


Join WhatsApp GroupJoin Now

Latest Update On:- 26/01/2023

All India Vacancy, Admit Card & Result 
Depart Name Post Name Last Date Full Details
MNNIT Jr.Assistant & Other15/02/23Click Here
LIC BhopalADO10/02/23Click Here
Indian Army AOCTradesman Mate & Fireman17/02/23Click Here
AIC MT05/02/23Click Here
ICHR MTS, LDC & Other13/02/23Click Here
Intelligence Bureau MTS & Security Assistant10/02/23Click Here
SSC    MTS & Havaldar17/02/23Click Here
CISF (Defence)Driver & Other22/02/23Click Here
MP Pachmarhi Vacancy (Defence) Clerk, Peon & Other27/02/23Click Here
Contonment Board Vacancy (Defence) Clerk & Other07/02/23Click Here
Ordnance Factori (Denence)ITI & Non ITI28/02/23Click Here
NTRO VacancyAssistant & Other21/01/23Click Here
RRC South Railway 1785 Post02/02/23Click Here
RRC Central Railway4103 Post29/01/23Click Here
National Defence Academy
Civilian Group C
MTS, LDC, Cook & Other20/01/23Click Here
MP TET Middle School Teacher13/02/23Click Here
MP TET Varg 1 Varg 1 Teacher27/01/23Click Here
Airport of IndiaSenior Assistant20/01/23Click Here
MPRVVP Ujjain VacancyLDC 16/01/23Click Here
MP Forest VacancyVanrakshak & Other03/02/23Click Here
MP Patwari Patwari23/01/23Click Here
SSC GD Admit CardConstable -Click Here
BSF Admit Card HEAD Constabe-Click Here

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area